Chhattisgarh News: मौसम की मार न कर दे बीमार! बेमेतरा में टमाटर को लगी ठंड से टेंशन में किसान
Chhattisgarh News: बेमेतरा जिला में बदलते मौसम के कारण सब्जी की खेती कर रहे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. लगातार किसानों की फसल मौसम की मार झेल रही है. इससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है. बेमेतरा में किसान बड़ी संख्या में सब्जी की खेती करते है. लेकिन, बारिश और बदली के कारण इसबार उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ है खासतौर से टमाटर को. इसके दान घटके 100 रुपये कैरेट हो गए हैं. इससे किसानों की मेहनत तक वसूल नहीं हो रही है.