Bemetra News: गौ तस्करी का प्रयास विफल, ग्रामीणों ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा
Bemetra News: बेमेतरा से लगे चारभाठा में 32 मवेशियों से भरा ट्रक ग्रामीणों और गौ सेवकों ने पकड़ लिया. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया. बताया जा रहा है कि गौ सेवकों को महाराष्ट्र पासिंग एक ट्रक में गौ तस्करी की सूचना मिली थी. गौसेवकों ने चारभाठा गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर ट्रक को पकड़ लिया और बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी. सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एक ट्रक पकड़ा गया है, जिसमें 32 मवेशी थे. मामले को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और जांच जारी है. मामले में पशु तस्करी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.