इस लड़की के डांस के आगे फीकीं पड़ी दीपिका पादुकोण, लोग बोले लाजवाब हो तुम
Apr 01, 2023, 09:23 AM IST
Besharam Rang Dance Video: पठान का गाना बेशरम रंग 2023 के मशहूर गानों में से एक है. इसने विवादों और दीपिका पादुकोण के सिजलिंग मूव्स से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है. बता दें कि इस गाने पर एक सोशल मीडिया स्टार ने डांस कर इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. बेशरम रंग गाने पर एंजेल राय डांस कर रही हैं और अपने मदहोश कर देने वाले मूव्स दिखा रही हैं. एंजेल अपने डांस में कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं आप भी देखें ये वायरल वीडियो.