best farming video: इस किसान ने किया ऐसा काम, हैरत में पड़ गए लोग
Jan 26, 2022, 19:00 PM IST
छत्तीसगढ़ में पहली बार बिसालपुर के किसान जदुनंदन वर्मा ने चार रंग की गोभियों का उत्पादन किया है. इसमें सामान्य सफेद गोभी के साथ ही गुलाबी, पीली और हरी गोभी यानी ब्रोकली शामिल है. जदुनंदन वर्मा अपनी एंटिक फार्मिग के कारण इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं. उनके पास इन गोभियों की मांग सोशल मीडिया से भी आने लगी है.