खाट के सहारे महिला को 2 KM तक ले गया एंबुलेंस स्टाफ, VIDEO में देखिए कैसे बचाई जान...
Feb 27, 2021, 12:30 PM IST
बैतूल में महिला को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस स्टाफ ने जी जान लगा दी, जिसका नतीजा रहा कि महिला को समय पर इलाज मिल सका और वह स्वस्थ है. ठानी गांव निवासी शुक्रवार शाम को अंजली को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन अंजली का घर मुख्य सड़क से दो किलोमीटर अंदर था. रास्ता नहीं होने से घर तक एंबुलेंस पहुंचना मुमकिन नहीं था. ऐसे में एंबुलेंस स्टाफ पैदल चलकर अंजली के घर पहुंचा. बिना देर किए एंबुलेंस स्टाफ खाट के सहारे महिला को दो किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक लेकर आया और उसे अस्पताल पहुंचाया.