MP News: सिर में टोपी और हाथ में बैट-बॉल लिए मैदान में उतरे अधिकारी, देखें चौके-छक्के जड़ने का VIDEO
Betul News: आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच MP के बैतूल जिले में दो जिलों के अधिकारियों के बीत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. बैतूल जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बैतूल और नर्मदापुरम जिले की टीम के अधिकारी उतरे. अपने-अपने सिर में टोपी-हेलमैट, हाथों में बैट और बॉल लिए अधिकारियों ने जमकर चौके-छक्के जड़े. इसके अलावा अधिकारियों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और शपथ भी दिलाई. 20 ओवर के मैच में नर्मदापुरम जिले की टीम ने जीत दर्ज की. देखें वीडियो-