नागपुर से छिंदवाड़ा जा रही बस खाई में गिरी, 40 यात्रियों की निकली चीख, ड्राइवर भी गंभीर
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. नेशनल हाइवे 547 पर काजलवानी गांव के पास नागपुर से छिंदवाड़ा जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. वहीं, बस ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को नागपुर और छिंदवाड़ा रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ.