MP News: हाथों में तलवार लिए गजब थिरके कांग्रेस विधायक, देखें पूरा वीडियो
Betul News: बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा ने गणेश विसर्जन के दौरान निकलने वाले अखाड़े में जमकर तलवार बाजी का प्रदर्शन किया. विधायक डागा ने अपने हाथों में तलवार लेकर खूब करतब दिखाए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके. गणेश विसर्जन के चल समारोह में श्री वीर पवन पुत्र व्यायाम शाला का स्वागत करने खड़े विधायक डागा को उनके समर्थकों ने तलवार पकड़ा दी,जिस पर विधायक खुद को रोक नहीं पाए और तलवार हाथ में लेकर DJ की धुन पर अखाड़े में करतब कर रहे युवकों के साथ जमकर थिरकने लगे.