डेड एंड को तोड़कर 20 फीट अंदर घुस गई मालगाड़ी, प्लेटफॉर्म टूटा , देखिए Video
betul railway station: बैतूल रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दरअसल स्टेशन पर सीमेंट से भरी मालगाड़ी गुड्स शेड के डेड एंड पर लग रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी की स्पीड अधिक होने की गाड़ी डेड एंड पर नहीं रुकी और डेड एंड को तोड़ते हुए लगभग 20 फिट अंदर घुस गई. मालगाड़ी की चपेट में ओएचई केबल का पोल आने से पहले जमकर चिंगारी निकली और पोल टूट गया. घटना में बैतूल स्टेशन का गुड्स शेड नंबर दो बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है. ग़नीमत रही कि घटना के दौरान कोई मालगाड़ी की चपेट में नहीं आया. घटना की मुख्य वजह ट्रेन की स्पीड अधिक होना बताया जा रहा है. देखिए VIDEO