Dance Video: छड़ी लेकर शिक्षक ने डीजे पर किया ऐसा डांस, झूम उठे बच्चे
Nov 19, 2022, 23:41 PM IST
Betul Teacher Dance Video: कहते है संगीत के जरिए शिक्षा दी जाए तो परिणाम बेहतर आते है. लेकिन बैतूल में शिक्षा के लिए संगीत के बेजा इस्तेमाल का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में पढ़ाई कराने के दौरान शिक्षक ने स्कूल में डीजे ही लगा डाला. वह इस डीजे पर गोंडी गाने की धुन पर खुद तो नाचे ही साथ ही बच्चों को भी खूब नचाया गया. इस मामले में अफसर अब कार्रवाई का भरोसा दे रहे है. बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में प्रति शनिवार को बच्चों के लिए बाल सभा का आयोजन किया जाता है. जिसमें स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भाषण, कविता, गीत, कहानी ,चुटकुले, गिनती, पहाड़ा इत्यादि गतिविधियों में हिस्सा लेकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन चिचोली विकासखंड के माध्यमिक शाला रोझड़ा में शनिवार को शिक्षक के मनमौजी का मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षक अनपी मनमर्जी से स्कूल में डीजे बजाकर बच्चों के साथ खुद भी डांस करते हुए नजर आ रहा है.