कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर से मारपीट का मामला, घटना का वीडियो अब आया सामने
Betul JH College: बैतूल के जेएच कॉलेज में कल प्रोफेसर नीरज धाकड़ पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है. घटना के मुख्य आरोपी अन्नू ठाकुर पर NSA और जिला बदर की कार्रवाई की भी तैयारी है. प्रोफेसर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था. वहीं, इस घटना का वीडियो भी अब सामने आया है.