Betul News: कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, धुआं देख पहुंची फायर ब्रिगेड, देखें VIDEO
MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक मालगाड़ी में आग लग गई. कोयले से लदी हुई मालगाड़ी आमला से इटारसी की ओर जा रही थी. इस दौरान बैतूल के मलामझिरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से धुआं उड़ता हुआ नजर आया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आग बुझने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.