Betul News: भक्ति में लीन हजारों भक्त, 13 घंटो में 13 करोड़ राम नाम जप
Betul 13 Crore Ramnam News: अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में रामभक्ति का माहौल है. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हज़ारों रामभक्तों ने श्रीरामलला को 13 करोड़ रामनाम जप किया है. यह आयोजन 25,000 रामभक्तों ने केवल 13 घंटों में पूरा किया. रामनाम जप के दौरान पूरा माहौल राममय हो गया. छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी श्रीराम की भक्ति में लीन थे. इस आयोजन के आयोजक का नाम भी राम है.