Betul News: अवैध मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 19 की मौके पर मौत, 24 को बचाया गया
Betul News: बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के गेहूंबरसा गांव के पास अवैध मवेशियों से भरा ट्रक पलटने से 19 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है. वही 24 गायों को पुलिस ने जिंदा बरामद किया. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अवैध कत्ल खाने के लिए मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान ट्रक गेहूंबरसा के पास नदी पर पलट गया. मौका देखकर ट्रक चालक भाग जाएगा. ट्रक पलटने से ट्रक में बेरहमी से लादे गए 43 मवेशियों में से 19 की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक से 24 मवेशियों को जिंदा निकाला है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.