Betul News: जंगली सूअर का आतंक, हमले में दो किसान घायल
Betul News: बैतूल जिले के कुही गांव में खेत में काम कर रहे किसानों पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिससे दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर 100 डायल की मदद से घायल किसानों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुही गांव में खेत में काम कर रहे फूलचंद उइके और सोमजी वरकड़े पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.