Ninja Technique Video: साइकिल का हुआ सदुपयोग! वायरल हो गई मांझा भरने की निंजा टेक्निक
Childers Ninja Technique Video: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो बच्चे निंजा टेक्निक से मांझा भर रहे हैं. इसके लिए बच्चों ने अपनी साइकिल का उपयोग किया है. वीडियो बैतूल के सांईखेड़ा का है और ये दोनों बच्चे क्रमश: श्रेयांश सोनी s/o बेदराम सोनी (पहिया घुमा रहा है) उमेर खान s/o सरीफ खान ( मांझा पकड़ा है) सांईखेड़ा के रहने वाले हैं. आप भी देखें बच्चों का ये वीडियो