Betul News: दो लोग करा रहे थे धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा
Betul News: बैतूल जिले में धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे दो लोगों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. धर्म परिवर्तन करा रहे आरोपियों के पास से कुछ साहित्य भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गांव का है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग रात के अंधेरे में भोले-भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है.