Betul Video: वाह! युवक की बहादुरी ने बचाई मोर की जान, देखें वीडियो
Betul Video: बैतूल जिले के मुलताई रेंज के बाड़ेगांव परमंडल गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया. गहराई में गिरने से मोर घायल हो गया. जिससे वह उड़ नहीं पा रहा था. खेत के किसान ने मुलताई के युवाओं को सूचना भेजी, जिस पर एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर मोर को बचा लिया. रेस्क्यू वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक दो रस्सियों के सहारे 40 फीट गहरे कुएं में उतरा और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों हाथों से मोर को पकड़ा.