Betul Video: बैतूल में मछलियों के मरने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम
Betul Video: बैतूल ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई में ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब से बड़ी संख्या में मछलियां मरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मत्स्य निरीक्षक सहित मुलताई नगर पालिका की टीम तालाब पर पहुंची और पोटैशियम परमैंगनेट का छिड़काव कराया.