Betul VIDEO: इलाज के लिए जान का जोखिम; बैलगाड़ी से पार कराई उफनती नदी
Aug 24, 2022, 00:23 AM IST
Betul VIDEO: सोशल मीडिया पर बैतूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला का इलाज कराने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग उफनती नदी को पार कराने के लिए किया गया. शुक्रवार को एक महिला सुखमणि इवने की उल्टी दस्त से तबीयत बिगड़ गई थी. यहां की भाजी नदी में बाढ़ आने के कारण परिवार वाले उसे अस्पताल नहीं ले जा सके. रविवार को महिला की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई. तब परिवार वालों ने महिला की जान बचाने के लिए जोखिम उठाते हुए बैलगाड़ी से नदी पार कराई.