Watch: झरने की तेज धार के बीच घंटों फंसे रहे श्रद्धालु
Aug 09, 2022, 23:52 PM IST
बैतूल: बारिश से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोग नदी, पहाड़ों, झरनों के पास लापरवाही बरतना नहीं छोड़ रहे हैं. इसका ताजा वीडियो छोटा भोपाली में सामने आया है जहां सैकड़ो श्रद्धालु आज बारिश की वजह से तेज पानी के बहाव में फंस गए. यह वाकया मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है.