उफनती नदी में पुल पार कर रहा था बाइक सवार, अचानक तेज बहाव में बह गया VIDEO VIRAL
Aug 11, 2022, 00:00 AM IST
बैतूल में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. नदी-नालों में बाढ़ के कारण आठनेर-धनोरा-पारसडोह मार्ग पर स्थित ठानी गांव के पास एक नदी में बाढ़ होने के दौरान एक बाईक सवार नदी पार कर रहा था. इसी दौरान वह बाइक सहित बह गया. बाइक पर दो लोग सवार थे लेकिन नदी पार करने से पहले ही पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया था, जिसकी जान बच गई. अब पुलिस बहने वाले की तलाश कर रही है. देखिए ये वीडियो