प्रशासन के दावों की खुली पोल! गर्भवती को खाट पर ले जाया गया, फिर यहां हो गई डिलीवरी
Betul Viral Video: बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के छतरिबढ़ गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान एंबुलेंस तक ले जाने में ग्रामीणों को भारी संघर्ष करना पड़ा. गांव की कीचड़ भरी सड़क की वजह से एंबुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी. परिजनों ने मजबूरी में महिला को खाट पर डालकर आधा किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते पर मुख्य सड़क तक ले जाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. इस संघर्ष के बावजूद, एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई. ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.