Viral Video: फरार आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा, वारंटी की पत्नी ने पुलिस पर किया हमला
Betul viral video: बैतूल जिले में कोर्ट के पास एक स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की पत्नी की पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी हो गई, जिससे थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 2018 से चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी के बैतूल कोर्ट के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी. चिचोली थाने की टीम फरार वारंटी को गिरफ्तार करने जिला कोर्ट के पास पहुंची थी. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, इसी दौरान अचानक आरोपी की पत्नी पुलिस से बहस करने लगी और आरोपी को गिरफ्तार करने का विरोध करते हुए पुलिस पर झूमाझटकी करने लगी. महिला ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को अपने नाखूनों से बुरी तरह घायल कर दिया. जब महिला बहस कर रही थी तो सड़क पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक रितेश मालवीय चिचोली का रहने वाला है. चेक बाउंस मामले में रितेश 2018 से फरार था. कोर्ट ने रितेश की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.