Betul Video: मुलताई तहसील कार्यालय के सामने युवक ने खुद पर डाला केरोसिन, दोस्तों ने बचाया, वीडियो वायरल
Betul Video: बैतूल जिले के मुलताई तहसील कार्यालय के सामने एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में युवक वसीयत के बावजूद तहसीलदार पर उसकी जमीन का नामांतरण न करने का आरोप लगाता सुनाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार मुलताई निवासी युवक वसीयत होने के बाद जमीन का नामांतरण कराने के लिए तहसीलदार के कई चक्कर लगा चुका था. तहसीलदार द्वारा जमीन का नामांतरण न करने से नाराज युवक ने तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि युवक के साथ आए उसके दोस्तों और पुलिसकर्मियों ने उसे आग लगाने से रोक लिया.