Bhabhi Ka Viral Video: गोरी नागोरी के हिट गाने पर भाभी का धसू डांस, डांस देखकर घायल हुए लोग
Feb 20, 2023, 15:33 PM IST
Bhabhi Ka Viral Video: गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर हैं, जो इन दिनों हर किसी के दिलों की रानी बन रही है गोरी नागोरी राजस्थान और हरयाणा की शकीरा हैं 'गोरी नागोरी' के हाल ही में आए गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और गाने पर जमकर वीडियो बना रहे हैं. उसी बीच एक भाभी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाभी गोरी नागोरी के फेमस गाने 'गोरी नाचे रे नागौरी नाचे' पर घूँघट ओढ़कर गजब का डांस करती हुए नजर आ रही हैं. यूजर्स वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.