Sapna Chowdhary के गाने पर भाभी ने किया सड़क में धांसू डांस! ठुमकों से जीता पब्लिक का दिल
Feb 16, 2023, 14:22 PM IST
Bhabhi Dance: सपना चौधरी (Sapna Chowdhary) के फैन्स उनके गानो पर बहुत सरे वीडियो बनाते रहते है. कुछ टाइम पहले से सपना चौधरी के गाने की एक रील वायरल हो रही है . जिसमें भाभी ने सपना चौधरी के गाने 'लपेटे' (Lapete) में सड़क पर धांसु डांस किया है और भाभी ने ठुमको से पब्लिक का दिल जीत लिया है. आप भी देखे वीडियो...