बेडरूम में भाभी ने की `सोने की तगड़ी` की डिमांड, Video देख यूजर्स के छूटे पसीने!
Dec 05, 2022, 14:22 PM IST
Desi bhabhi dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की भरमार लगी है. लोग अलग-अलग अंदाज में अपना डांस टैलेंट शो कर रहे हैं. जिन्हें यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं, ऐसे ही एक भाभी के डांस का वीडियो धमाल मचा रहा है. जिसमें भाभी येलो घाघरा पहने हरियाणवी सॉन्ग 'सोने की तगड़ी' पर शानदार डांस कर रही हैं. डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. देखिए वायरल वीडियो....