रोड पर नई भाभी ने दिखाया हरियाणवी गाने का दम, `सॉलिड बॉडी` देख करेंगे तारीफ!
Dec 13, 2022, 14:11 PM IST
सोशल मीडिया पर भाभी के डांस के बहुत ज्यादा चर्चे में रहते हैं. हरियाणवी गाने पर भाभी के डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक ये है, भाभी बीच रोड पर गजब का डांस करती नजर आ रही है. 'सॉलिड बॉडी' गाने पर खूबसूरत भाभी का लाजवाब डांस देख पिया जी भी फैन हो गये. हाथों में लाल चूड़ा पहने भाभी के इस डांस वीडियो पर यूजर्स शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब छाया हुआ है, देखिए वायरल भाभी डांस वीडियो....