Bhagoria Festival 2024: चुनाव के बीच नेताओं पर चढ़ा भगोरिया का रंग, मेले में नजर आए दिग्गज
Bhagoria Festival 2024: बड़वानी में भगोरिया हाट की धूम मची हुई है. यहां आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक दिख रही है. बड़ी संख्या में लोग हाट देखने पहुंच रहे हैं. आचार संहिता लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद राजनीतिक पारा भी चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में नेताओं पर भी भगोरिया का रंग चढ़ गया गया. नेता मेले में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे है. भाजपा सांसद गजेंद्र पटेल के साथ राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य भगोरिया हाट में पहुंचे. यहां वो बांसुरी बजाते और राज्यसभा सांसद ढोल बजाते नजर आए. सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी भी भगोरिया हाट में खरीदारी करते नजर आए. वहीं बड़वानी विधायक राजेंद्र मंडलोई भी हाट बाजार में लोगों से मुलाकात करते नजर आए.