Bhains Ka Dance: भैंस ने मटकाई गजब की कमर, चारा देने आई लड़की के उड़े होश
Sep 27, 2022, 17:44 PM IST
Bhains Ka Dance: सोशल मीडिया पर एक भैंस का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की भैंस को चारा देने के बाद नाचने लगती है. इतमें भैंस भी डांस करने लगती है. डांसिंग भैंस का वीडियो देखकर लोग काफी मजे ले रहे हैं. कई इंटरनेट यूजर कह रहे हैं कि इस वीडियो को देखकर लोग सपना चौधरी का डांस भूल जाएंगे. खास आप भी लें भैंस के नाच का वीडियो