भक्ति में होती है गजब की शक्ति! देखें रीवा के विनोद की कठिन उपासना
Oct 03, 2022, 22:08 PM IST
Bhakti ki Shakti ka video: कहते हैं न भक्ति में बड़ी शक्ति होती है. इसे सिद्ध कर दिखाया है, मध्य प्रदेश के रीवा के चिरहुला मंदिर के समीप ललपा में स्थित काली माता की मंदिर के भक्त विनोद कुमार साहू ने. 40 वर्षीय विनोद ने 9 दिन तक अपने शरीर में जवारे बोए इस दौरान उन्होंने कठिन साधना की.