Bear Attacked: भालू के आतंक से दहला सूरजपुर! दो लोगों पर झपटा, जानिए क्या हुआ हश्र?
Bear Attacked News: सूरजपुर जिले के वनपरिक्षेत्र रामानुजनगर के बकालो गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो सगे भाइयों पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.