शिव भक्त भालू..! कथा स्थल में पहुंचा, यज्ञ का प्रसाद खाया, फिर जंगल चला गया; देखें वीडियो
Jan 10, 2023, 11:31 AM IST
bhalu ki shiv bhakti: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से एक बालू का वीडियो सामने आया है. जहां वो यज्ञ में पहुंचकर प्रसाद खाने के बाद जंगल लौट जाता है. वीडियो पेंड्रा गौरेला मरवाही के नरौर गांव का है. यहां शिव कथा चल रही है. इसी कथा स्थल में रात को एक भालू आ गया. वीडियो में दिख रहा है कि वो यहां यज्ञ में चढ़ाए गए प्रसाद को खाने के बाद जंगल लौट गया. भालू के इस व्यवहार से ग्रामीण भी हक्का-बक्का रह गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसे देख लोग भालू को शिव भक्त तक बता रहे हैं. आप भी देखिए भालू की शिव भक्ति (bhalu ki shiv bhakti) का वीडियो....