VIDEO: `पुलिस वाले का हाथ तोड़ दिया जायेगा...` कांग्रेस विधायक का विवादास्पद बयान
MP News: विजयपुर में कांग्रेस की किसान आक्रोश सभा में कांग्रेस के नेता फूल सिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया. भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा- 'भारतीय जनता पार्टी के पास न तो वोट है और न ही नेता है. भारतीय जनता पार्टी जो वोट लेती है वो वोट लूटती है. पुलिस को लगाकर मशीनों का बटन दबवाती है. आज मैं इस सभा से घोषणा करता हूं अगर किसी भी जवान ने, थानेदार ने, SDOP ने अगर मशीन पर जाकर बटन दबाया तो उस पुलिस वाले का हाथ तोड़ दिया जायेगा.'