VIDEO: अचानक भानुप्रतापपुर विधायक की गाड़ी के सामने आ गया भालू, रोका काफिला, फिर...
Chhattisgarh News: कांकेर जिले के नारा गांव से गुजरते वक्त अचानक विधायक सावित्री मंडावी की गाड़ी के सामने भालू आ गया. भालू देख भानुप्रतापपुर से विधायक सावित्री ने काफिला रोका और भालू को बिस्किट खिलाए. दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक सावित्री चरामा क्षेत्र के नारा गांव पहुंची थी. इस क्षेत्र में रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवर घुस आते हैं. MLA सावित्रि मंडावी द्वारा भालू को बिस्किट खिलाने का वीडियो सामने आया है.