MP News: जहां से सिंधिया लड़ेंगे चुनाव वहां पहुंची राहुल की यात्रा, कांग्रेस नेता ने खुली जीप में किया रोड शो
Rahul Gandhi in Guna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गुना पहुंचे. राहुल गांधी ने गुना शहर के हनुमान चौराहे से खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का अभिवादन किया. गुना के अलावा अशोकनगर, राजगढ़ समेत कई जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए गुना पहुंचे थे. राहुल गांधी ने हनुमान चौराहे से वंदना कॉन्वेंट तक का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा कर लिया. गुना से यात्रा पूरी करने के बाद वह दिग्विजय सिंह के गृहनगर राघौगढ़ के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के साथ खुली कार में रोड शो किया और बस स्टैंड पर आमसभा को संबोधित किया. फिर ब्यावरा के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां राहुल गांधी आज पहुंचे.