`भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा`, गाने पर कांग्रेस विधायक ने लगाए गजब ठुमके! VIDEO
Oct 03, 2022, 13:11 PM IST
इन दिनों देश भर में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह लगाए गए दुर्गा पंडालों में भक्त माता की भक्ति करते दिखाई दे रहे हैं. पूजन अर्चन के साथ नृत्य के जरिए भी माता की आराधना की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर जशपुर जिले के कांग्रेस विधायक विनय भगत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक माता की भक्ति में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो जिला मुख्यालय जशपुर का है. जहां विधायक विनय भगत ठुमके लगाते हुए भक्ति गानों पर झूम रहे हैं. विनय भगत कभी हनुमान जी का गद्दा लेकर नाच रहे है तो कभी तलवार हाथ में लहरा रहे. देखिए VIDEO