Ratlam News: कड़ी तपस्या से मिली भारत माता की भव्य प्रतिमा, BJP मेयर ने पार्टी पर उठा दिए सवाल
Ratlam News: रतलाम के अल्कापुरी चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान आतिशबाजी और धूमधाम का माहौल रहा. अल्कापुरी चौराहे का नाम भी भारत माता चौराहा कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान मंच से बीजेपी महापौर ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि पार्षद रहते हुए काफी संघर्ष किया. लेकिन, मेरी पार्टी ने ही कारण बताओ नोटिश दे दिया था.