फिल्म सिटी में स्पॉट हुईं भारती सिंह, पैपराजी से कह दी ऐसी बात हसते-हसते फूल गए पेट, देखें वीडियो
May 15, 2023, 09:48 AM IST
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका डंका बजता है . हाल ही में उन्होंने फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया. इस दौरान भारती सिंह ने पैपराजी से ऐसी बात करदी की . पैपराजी हसते हसते नहीं रुक रहे है.. आप भी देखें भारती सिंह ने ऐसा क्या कहा.