Bhind Repolling: किशुपुरा में रीपोलिंग, 82 साल की दादी ने पोते के साथ डाला वोट, देखिए Video
Bhind Repolling: अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा पोलिंग बूथ पर आज फिर से मतदान हो रहा है. क्योंकि यहां 17 नवंबर को हुए मतदान की गोपनीयता भंग हो गई थी. ऐसे में आज हो रहे मतदान में भी उत्साह दिख रहा है. किशुपुरा में 82 साल की वृद्ध महिला राम बेटी बाई ने भी वोट डाला. वह अपने पोते के साथ गोदी में उठकर आई और उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया.