भिंड में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान Video
Jul 30, 2022, 21:22 PM IST
भिण्ड में हाईवे-719 पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गयी. यह हादसा गोहद और मेहगांव के बीच हुआ. धूं-धूं कर जलती कार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार ग्वालियर से भिंड की ओर जा रही थी. जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट से पूरी कार आग का गोला बन गई. अचानक आग लगने से ड्राइवर ने किसी तरह सूझ-बूझ का परिचय दिया और कार से समय रहते खुद कार से कूद कर अपनी जान बचा ली. लेकिन कार में रखा हुआ सामान और नगदी भी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई. कार गुजरात आरटीओ में रजिस्टर बतायी जा रही है.