Bhind News: चंबल को दहलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, पकड़ी गई कट्टा बनाने की फैक्ट्री
Bhind News: भिंड पुलिस ने देहात थाना अंतर्गत आने वाले विजपुरी गांव में अवैध कट्टा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से 7 बने हुए और 2 अधबने कट्टे, साथ ही भारी तादाद में कट्टा निर्माण का सामान बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और मैनपुरी जिले के दो सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की अपराधिक कुंडली उत्तर प्रदेश से मंगा रही है. साथ ही पुलिस अवैध कट्टा फैक्ट्री संचालित करने वाले टप्पे भदोरिया को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.