MP News: एक शॉर्ट सर्किट ने खाक कर दी प्रिंटिंग प्रेस! इतनी भीषण आग कि शेड और शटर तोड़कर पाया काबू
Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्रिंटिंग प्रेस दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, कार्ड, स्कूटी और फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटें देखते ही पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर नगर पालिका की JCB से दुकान के शेड और शटर को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है.