Bhind News: गंदगी से भरा स्वाद! समोसे के आलू को पैरों से धोने का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई
Bhind News: भिंड के गोहद नगर के अटल चौक तिराहे पर स्थित बृजवासी स्वीट्स की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकान का कर्मचारी अपने पैरों से समोसा आलू धोता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग ली. दुकान संचालक रामबरन बघेल को नोटिस देकर सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. वहीं, वीडियो बनाने वाले युवक आशीष शर्मा ने दुकानदार पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए गोहद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.