भिंड के सदर बाजार में शराबी का आतंक, पुलिस के सामने बॉटल निकाल पी शराब, देखिए Video
Dec 18, 2022, 17:44 PM IST
भिंड में उमरी क़स्बे के सदर बाज़ार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शराबी का बीच सड़क पर नौटंकी देखने को मिली. शराबी की वजह से घंटों स्टेट हाईवे पर जाम लगा रहा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड कर थाने भी पहुंचाया. शराबी इतना नशे में था कि थाने में पुलिस के सामने बॉटल निकाल कर शराब पी रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता VIDEO