Success Story bhind : दो बेटियों ने सिविल जज परीक्षा में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन कर बताया सफलता का राज
Feb 23, 2023, 15:44 PM IST
भिंड की दो बेटियों ने सिविल जज परीक्षा पास आउट कर प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है, दरअसल 18 फरवरी को आई सिविल जज की परीक्षा के रिजल्ट में भिंड के रंजना नगर में रहने वाली साधारण परिवार की स्वप्निल वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार व्यास की बेटी निहारिका व्यास और अटेर इलाके के रामपुरा गांव के रहने वाले योगेंद्र राजपूत का चयन सिविल जज परीक्षा में हुआ है, ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या कहना है खुद स्वप्निल और उसके परिवार का