VIDEO: बंदूक के दम पर ट्रक रोककर चालकों को पीटा, देखिए जनपद अध्यक्ष पति की गुंडई
Dec 30, 2020, 15:59 PM IST
ग्वालियर के भितरवार इलाके से जनपद अध्यक्ष अनीता रावत के पति मोती सिंह रावत की गुंडई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि मोती सिंह ने रेत लेकर जा रहे चार डंपरों को बंदूक की नोंक पर रोक लिया और रॉयल्टी दिखाने के बाद भी चालकों के साथ मारपीट की. बताया गया है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शन बनी रही. देखिए वीडियो...