भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने फैंस को सिखाया Cold Coffee बनाना, देखें वीडियो
Apr 14, 2023, 16:32 PM IST
How to Make Cold Coffee At Home: भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह (akshra Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल (Viral video) हो रहा है. कमाल की बात यह है कि इस बार यह कोई उनकी डांस रील (Reel) नहीं है बल्किन उन्होंने इस वीडियो में अपने फैंस को घर पर कोल्ड कॉफी बनाना सिखाया है. तो अगर आप भी घर की बनी कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यह वीडियो आपके लिए ही है.