Akshara Singh holi look : पीले लहंगे मेंअक्षरा सिंह पर चढ़ा होली का खुमार, सोशल मीडिया पर लगा दी आग
Feb 10, 2023, 16:22 PM IST
Akshara Singh Viral Video : सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. अक्षरा का ये लुक देखकर यूजर्स का भी ढेरों कमेंट आने लगे हैं. वीडियो देखकर एक यूजर्स ने लिखा होली से पहले ही अक्षरा सिंह पर चढ़ा होली का खुमार देखिए पूरी वीडियो..